उत्तराखण्ड
शेख हसीना के करीबियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू, पूर्व कानून मंत्री और सलाहकार गिरफ्तार!
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद उनके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। बांग्लादेश पुलिस ने मंगलवार शाम को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के निजी और निवेश सलाहकार सलमान फजलुर रहमान और पूर्व कानून मंत्री अनिसुल हक को हिरासत में ले लिया।बता दें कि पिछले गुरुवार को छात्र नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों और कार्यवाहक सरकार की स्थापना के बाद हसीना को हटाए जाने के बाद यह हाई-प्रोफाइल अवामी लीग के सदस्यों के खिलाफ पहली बड़ी कार्रवाई की गई है। लेकिन जिस तरह से की तस्वीर बांग्लादेश से सामने आ रही है उसे कतई सही नहीं कहा जा सकता है।सोशल मीडिया पर जो तस्वीर सामने आई है उसमे देखा जा सकता है कि सलमान एफ रहमान और अनिसुल को ढाका के सदरघाट से भागते समय गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों के हाथ को रस्सियों से बांध दिया गया और महज एक घंटे के भीतर इन लोगों के खिलाफ दोहरे हत्याकांड का आरोप लगा दिया गया है।