उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: शारदा मार्केट में दुकानें तोड़ने की कार्यवाही,,,,, प्रशासन सख़्त
हल्द्वानी। शहर के बीचों बीच शारदा मार्केट में बनाई गई दुकानों का मामला गरमाने के बाद, प्राधिकरण और प्रशासन ने बिना अनुमति बनाई जा रही दुकानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए इन्हें तोड़ने का कार्य शुरू कर दिया है। पूर्व में पार्षद रवि जोशी द्वारा इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाए जाने पर प्रमुख समाचार पत्रों में बिना अनुमति बनाई जा रही 77 दुकानों का मुद्दा उछाला गया था, जिसके बाद प्राधिकरण ने दुकानों के निर्माण पर रोक लगा दी थी।
जानकारी के अनुसार यहां पर 77 दुकानों का निर्माण हो रहा था, तथा एक दुकान की कीमत लगभग 90 लाख रूपये रखी गई थी।
अब प्राधिकरण और प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, प्राधिकरण सचिव विजय नाथ शुक्ल व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और अपनी देख- रेख में दुकानों को तोड़े जाने का कार्य शुरू कराया।











