उत्तराखण्ड
आखिरकार भाजपा नेताओं का लंबा इंतजार हुआ खत्म दायित्व का हुआ बंटवारा 10 के हाथ लगी सफलता
देहरादून: आखिरकार भाजपा नेताओं का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सरकार में भाजपा के 10 नेताओं को दायित्व की जिम्मेदारी सौंप दी है।मुख्यमंत्री धामी लंदन दौरे पर जाने से पहले ही दायित्व को हरी झंडी दे चुके थे। बुधवार इसके विधिवत आदेश भी कर दिए गए। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कीवरिष्ठ भाजपा नेता ज्योति प्रसाद गैरोला को बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति उपाध्यक्ष, रमेश गडिया को उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय जलागम परिषद उपाध्यक्ष, मधु भट्ट उत्तराखण्ड संस्कृत साहित्य एवं कला परिषदउपाध्यक्ष, मुफ्ती शमून कासमी को उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद अध्यक्ष बलराज पासी को उत्तराखण्ड राज्य बीज एवं जैविक उत्पाद प्रमाणीकरण संस्था उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप है ।इसके साथ ही सुरेश भट्ट को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष, डब्बू को कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड अध्यक्ष, कैलाश पंत को उत्तराखण्ड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड अध्यक्ष, शिव सिंह बिष्ट को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना राज्य स्तरीय अनुश्रवण परिषद् उपाध्यक्ष और और नारायण राम टम्टा को हरिराम टम्टा परम्परागत शिल्प उन्नयन संस्था का अध्यक्ष बनाया गया है।