हरिद्वार
आखिरकार धर्मनगरी हरिद्वार में 3 जनवरी को क्यों रहेगी एंबुलेंस सेवा ठप?
हरिद्वार : दरअसल हरिद्वार जिले में एंबुलेंस चालकों के द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए उस कानून का विरोध दर्ज कराने हेतु यह फैसला लिया गया जिसमें किसी भी एंबुलेंस से दुर्घटना होने पर एंबुलेंस चालक को 10 वर्ष की सजा और 5 लाख का जुर्माना देने का प्रावधान है। आपको बता दे कि केंद्र सरकार के द्वारा एंबुलेंस से हो रही दुर्घटनाओं के चलते नए कानून को लागू करने का फैसला किया गया तो एंबुलेंस चालकों के द्वारा इस कानून का पूर्ण रूप से विरोध करने का विचार बनाया गया है। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पुल जटवाड़ा मंडी रोड पर एंबुलेंस यूनियन की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें निर्णय लिया गया कि 3 जनवरी को 25 से 30 एंबुलेंस की सेवा पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। यूनियन ने एंबुलेंस आक्रोश रैली निकालने का भी निर्णय लिया। यूनियन के प्रधान विजय राणा का कहना है कि केंद्र सरकार इस कानून को पारित तो कर रही है लेकिन वाहन चालकों के हक और अधिकार को पूर्ण रूप से दरकिनार भी कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी यूनियन इस कानून का पूर्ण रूप से विरोध करती है। बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया की 3 जनवरी को एंबुलेंस सेवा पूर्ण रूप से ठप रहेगी साथ ही इसी प्रकरण को लेकर उनके द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट और सीईओ यातायात को ज्ञापन भी सौंपा गया।