Connect with us

विवादों के बाद,,,,, चाहा को होटल 2.0 गीत की वापसी,,,,,,

उत्तराखण्ड

विवादों के बाद,,,,, चाहा को होटल 2.0 गीत की वापसी,,,,,,

चाहा को होटल 2.0 उत्तराखंडी गीत यूट्यूब पर वापसी कर चुका है, जिससे की इस गीत से जुड़ी सारी टीम, निर्माता और गीत को पसन्द करने वाले सभी बहुत खुश है। इस उत्तराखंडी गीत ने रिलीज होते ही अपने कर्णप्रिय संगीत, प्रस्तुतिकरण और खास अदाकारा श्वेता महरा की उपस्थिति के कारण बहुत ज्यादा व्यूज़ और प्रसिद्धि पा ली थी। परन्तु कुछ विवाद के चलते इस गीत को यूट्यूब से हटा दिया गया था। इस गीत के निर्माता चैनल मसकबीन ने भावनाएं आहत होने पर खेद व्यक्त करते हुए एक खुला पत्र जारी किया है,,,,

  • HAKBE Z Σ STUDIOS ய A

Mashakbeen Studios LTD

20-22 Wenlock Road, London, England, N1 7GU

Email: [email protected] |

Website:

www.mashakbeen.com

Company Number: 16290675

दिनांक: 24 मई 2025

समस्त राणा परिवार / लाता गांव (जोशीमठ) की सम्मानित जनता को,

सादर प्रणाम।

मैं इस पत्र के माध्यम से आपको ‘Chaha Ko Hotel 2.0’ संगीत वीडियो को लेकर उत्पन्न स्थिति, हमारी तरफ से की गई कार्रवाई, और वर्तमान स्थिति की पूरी जानकारी क्रमबद्ध रूप में देना चाहता हूं।

दिनांक 16 मई 2025 को हमारा संगीत वीडियो ‘Chaha Ko Hotel 2.0’ यूट्यूब पर प्रकाशित किया गया था। रिलीज के तुरंत बाद हमें यह जानकारी मिली कि उसमें प्रयुक्त एक पुरानी फोटो से कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। यह हमारे लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक था।

हमें जैसे ही आपत्ति की जानकारी मिली, हमने 1 घंटे के भीतर उस वीडियो को ब्लर कर दिया था, और तीन दिनों के अंदर पूरी वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया। इस फैसले का उद्देश्य था कि किसी भी परिवार की भावनाओं को और ठेस न पहुंचे।

पुरानी फोटो का उपयोग अनजाने में हुआ, और हम इसे एक गंभीर मानवीय भूल मानते हैं। हमने इसे समझते ही कार्रवाई की और और पूरी वीडियो को ही हटा दिया। इसके बाद, हमने अपनी आंतरिक प्रक्रिया को और सख्त कर दिया ताकि भविष्य में ऐसी कोई गलती दोहराई न जाए।

हमने जहां आवश्यक था, वहां VFX के माध्यम से फोटो को हटा दिया और उसकी जगह AI द्वारा जनरेट की गई इमेज का इस्तेमाल किया है। यह सुनिश्चित किया गया कि अब वीडियो में कोई भी ऐसी छवि न हो जिससे किसी की निजता या भावना आहत हो।

हमने अपनी ओर से पूरी ईमानदारी, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ हर आपत्ति का समाधान करने का प्रयास किया है। हम आप सबसे बस यही निवेदन करते हैं कि हमारी इस गलती को एक मानवीय चूक मानते हुए क्षमा करें, ताकि सैकड़ों मेहनतकश लोगों की मेहनत और उत्तराखंड से जुड़े हमारे प्रेम को व्यर्थ न होने दिया जाए।

सादर निवेदन सहित,,,,,

Ad Ad
Ad Ad

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]