उत्तराखण्ड
धराली के बाद अब जिला चमोली के थराली में आपदा,,,,,,
धराली आपदा के बाद एक बार फिर प्रकृति ने उत्तराखंड में अपना कहर बरपाया है। अभी लोग धराली की घटना से उबर भी नहीं पाए थे कि शुक्रवार देर रात चमोली जिले के थराली में बादल फटने से मानो प्रलय आ गई । थराली बाजार के साथ – साथ एसडीएम आवास और तहसील परिसर में घुसे मलवे से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। घटना में एक युवती के हताहत होने की भी सूचना है। पुलिस-प्रशासन और बचाव टीमें लगातार राहत कार्य में लगी हैं।
जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात थराली कस्बे में बादल फटने से पानी के तेज बहाव के साथ आया मलबा कई घरों में घुस गया। थराली एसडीएम के आवास और तहसील परिसर में भी मलबा भर गया। इस दौरान कई वाहन भी मलबे में दब कर क्षतिग्रस्त हो गए। अप्रत्याशित घटना से पूरे क्षेत्र में चींख पुकार मच गई।
पानी और मलबे के वेग से एसडीएम आवास की दीवार भी ध्वस्त हो गई। थराली बाजार के निकट कई दुकानें बह गई। जिलाधिकारी डा. संदीप तिवारी ने बताया कि प्रशासन की टीमें लगातार राहत बचाव कार्य में लगी हुई हैं।











