उत्तराखण्ड
घटना के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई। हल्द्वानी में कर्फ्यू लगाते हुए दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश।
हल्द्वानी-उत्तराखंड में हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में मलिक के बगीचे में अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए नमाज स्थल और मस्जिद तोड़ने गई नगर निगम और पुलिस की टीम पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया। इसमें रामनगर कोतवाल समेत 20 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गए। वहीं, शाम को उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी। बिगड़ते हालात को देखते हुए…. दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिया गया है।
स्थानीय बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा इलाके में सरकारी जमीन पर बने मदरसे को तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम पर भू- माफिया के लोगों ने हमला करते हुए थाने को फूंक दिया. यहां नगर निगम की टीम और पुलिस फोर्स के पहुंचने से पहले ही शरारती तत्व मौजूद थे, जैसे ही अमले ने कार्रवाई शुरू की तो इन उपद्रवियों ने पथराव किया. इस घटना के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई. इस बैठक में चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी समेत कई अफसर मौजूद रहे. हल्द्वानी में कर्फ्यू लगाते हुए दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए हैं.