उत्तराखण्ड
नैनीताल: जिला पंचायत चुनाव में हंगामे के बाद, कांग्रेस के विधायकों पर मुकदमा दर्ज……
नैनीताल: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान जिले में जगह- जगह हुए हंगामे के बाद एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जाने के बाद अब मुकदमेबाजी का खेल शुरू हो गया है। इस मामले में पहले चार मुकदमे भाजपाइयों पर हुए, पांचवी एफआईआर तल्लीताल थाने में एक दरोगा ने दर्ज कराई और अब छठा मुकदमा भाजपा की अधिकृत जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी दीपा दरम्वाल ने दर्ज कराया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, विधायक भुवन कापड़ी, विधायक सुमित ह्रदयेश और पूर्व विधायक संजीव आर्य पर मुकदमा दर्ज किया है।
दीपा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही हैं। 14 अगस्त को उनके साथ मतदान को पहुंचे चार जिला पंचायत सदस्यों को कुछ अज्ञात लोगों के साथ विधायक यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदेश्य विधायक भुवन कापड़ी, पूर्व विधायक संजीव आर्य समेत कई लोगों ने मारपीट की।
आरोप है कि उन्हें अगवा करने का भी प्रयास किया जा रहा है। थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोरा ने बताया कि तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 140(3), 191(2), 62 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।











