उत्तर प्रदेश
खत्म हुआ इंतजार…..सालों बाद मां से मिले CM योगी
बेटे का इंतजार: उत्तराखंड के अपने तीन दिवसीय यात्रा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपनी मां सावित्री से मिलने के लिए पैतृक गांव पंचूर पहुंचे। मां से मिलने से पहले सीएम योगी ने भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की। उसके बाद उन्होंने अपनी मां से मुलाकात की। सीएम योगी ने गांव में अपने परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की। सीएम ने मां के साथ ही घर के सभी बड़ों का आर्शीवाद लिया।साथ ही सीएम योगी के स्वागत के लिए पूरे गांव में उत्साह का माहौल देखा गया।
गांव की महिलाओं ने पहाड़ी परिधान में पहाड़ी गीत के साथ सीएम योगी का स्वागत किया। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर में गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय परिसर में अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। इस कार्यक्रम में संबोधन के दौरान सीएम योगी अपने माता-पिता और गुरु अवैद्यनाथ को यादकर भावुक हो गए थे. उनकी आंखों में आंसू छलक आए थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘आज अपने गुरु पूज्य महंत अवैद्यनाथ की मूर्ति के अनावरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ है. मेरे लिए यह गौरव की बात है कि उनकी जन्मभूमि पर मैं उनको सम्मान दे पा रहा हूं.इस मौके पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कई नेता मौजूद रहे। बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी मां से काफी दिन बाद मिले. इसलिए जब वह अपनी मां से मिले तो उनकी भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सीएम योगी ने अपनी मां से… खूब बातें की और बीते पलों को याद किया