उत्तराखण्ड
संसद में उठाया, विमान सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा,,,,,
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को संसद में विमान सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, ‘भारत का नागरिक उड्डयन क्षेत्र तेज़ी से बढ़ रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि नियामक, डीजीसीए- जो इस क्षेत्र की रीढ़ है दबाव में कमज़ोर पड़ रहा है. DGCA में न तो पर्याप्त स्टाफ है, न पर्याप्त फंडिंग. आज इसके 55% तकनीकी पद खाली हैं और ये सिर्फ आंकड़े नहीं हैं. ये वे ज़िम्मेदारियाँ हैं जिनके अंतर्गत विमान सुरक्षा निरीक्षण, पायलट लाइसेंस जारी करना, विमान रख-रखाव, जैसे काम आते हैं. यह केवल कमी नहीं है, यह एक संकट है.’











