उत्तर प्रदेश
प्रयागराज में अखिलेश बोले, भाजपा का जितना बड़ा नेता उतना बड़ा झूठ।
शनि केशरवानी प्रयागराज
सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जनसभा में एक बार फिर मंच पर दो नेता आमने-सामने आ गए। विवाद का कारण मंच पर आगे खड़े होने को लेकर शुरू हुआ। यहां तक कि दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को देख लेने जैसी धमकी भी दी। मंच पर अन्य मौजूद नेताओं ने दोनों को किसी तरह दूर किया और मामला शांत कराया। मंच पर खड़े होने के लिए यहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। माइक पर लगातार घोषणा की जा रही थी कि मंच टूट जाएगा, ज्यादा लोग मंच पर न आएं। इसके बावजूद कोई सुनने को तैयार नहीं था।
अखिलेश बोले, भाजपा का जितना बड़ा नेता उतना बड़ा झूठ
प्रयागराज के रामबाग स्थित विद्या मंदिर में आयोजित जनसभा में अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। भाजपा नेताओं की चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि यह ऐसी पार्टी है जिसमें जितना बड़ा नेता उतना बड़ा झूठ बोलता है। उन्होंने कहा कि अभी वो (नरेंद्र मोदी) भी यहां आए थे और झूठ बोलकर गए होंगे। इस बार आप लोगों को यह संकल्प लेना होगा कि ऐसे झूठ बोलने वाली सरकार को हटा कर रहेंगे।
बाबा ने गोरखपुर जाने का टिकट निकाल लिया है
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि बाबा ने तो 10 मार्च के बाद गोरखपुर जाने का टिकट भी निकाल लिया है। उन्होंने कहा कि बाबा कहते हैं कि हमने युवाओं को स्मार्टफोन और लैपटॉप दिया। हम पूछते हैं कि क्या किसी को लैपटॉप या स्मार्टफोन मिला? भीड़ की ओर से आवाज आती है नहीं। अखिलेश ने कहा कि बाबा को तो लैपटॉप चलाना ही नहीं आता। जब डिजिटल युग में हमारे मुख्यमंत्री लैपटॉप नहीं चला सकते है, तो इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है।