उत्तराखण्ड
नैनीताल सहित कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट,,,,,
देहरादून- मौसम विभाग ने एक बार फिर नैनीताल सहित कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के इस दौरान तेज हवाओं के चलते लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश इलाकों में शनिवार और रविवार को मौसम बदलने का अनुमान है।
जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग, पौड़ी और नैनीताल जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में शनिवार और रविवार को आकाशीय बिजली चमकने, तेज बारिश होने, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। जबकि राज्य के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।











