उत्तराखण्ड
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने मनाया राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस।
देहरादून- ग्राहक जागरण पखवाड़े के अंतर्गत अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया और उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया ,
इस मौके पर एमडीडीए कंपलेक्स राजपुर रोड देहरादून में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने प्रांत सदस्यता प्रमुख व देहरादून जिलाध्यक्ष भूपेश त्यागी, प्रांत संपर्क प्रमुख कमल गुप्ता और उपस्थित अतिथि गणों के साथ में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया।
जहाँ वेबीनार के माध्यम से उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 की जानकारी दी गई,कई विषयों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रमाें में वक्ताओं ने कहा कि ग्राहक के शोषण को रोकने के लिए स्वयं ग्राहक को जागरूक होना पड़ेगा। उपभोक्ता कानून लागू कराने में ग्राहक पंचायत की अहम भूमिका रही है। उन्होंने साइबर क्राइम व ठगी से बचने के लिए साेशल मीडिया की आईडी को लाॅक रखने पर बल दिया।
इस अवसर पर राकेश गौड़, भूपेश त्यागी, कमल गुप्ता, नितिन त्यागी, लोकेश कुमार आदि उपस्थित थे।