उत्तराखण्ड
बिहार में सब संभव है,,,,,, लापरवाही ।
बिहार के जहानाबाद में अगर आप चल रहे हैं तो जरा संभलकर चलिएगा. यहां बिना पेड़ काटे ही लगभग 100 करोड़ की लागत से एक सड़क बन गई है. इस सड़क पर चलने वाले लोग चकमा खा रहे हैं. सावधानी हटी तो दुर्घटना भी घट सकती है. दरअसल जहानाबाद से गया जाने वाली सड़क पर एरकी गांव के समीप यह नया रोड बना है ।











