उत्तराखण्ड
ऑपरेशन सिंदूर पर सभी राजनैतिक दल, सरकार के साथ,,,,,
नई दिल्ली। पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर जारी ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्र सरकार और सेना के साथ विपक्ष एकजुट नजर आया। सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने एकसुर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सशस्त्र बलों को बधाई दी और सरकार को अपना पूरा समर्थन देने की बात कही।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को सर्वदलीय बैठक हुई। इसमें शामिल दलों के नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई। करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बैठक इस मुद्दे पर व्यापक राजनीतिक आम सहमति बनाने के लिए बुलाई गई थी और सभी नेताओं ने परिपक्वता दिखाई। किसी तरह की बहस नहीं हुई। सभी नेताओं ने एक सुर में समर्थन की बात की। नेताओं ने कहा कि ऐसे नाजुक समय में राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि बैठक में कई महत्वपूर्ण सुझाव भी सामने रखे गए।
नेताओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा और सभी भारतीयों की सुरक्षा, खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा के मुद्दे पर अपनी चिंताएं साझा कीं।
रिजिजू ने कहा कि बैठक का संदेश यह है कि पूरा देश सरकार और सशस्त्र बलों के साथ एकजुट है। देश आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में एकसाथ है।











