उत्तराखण्ड
द्वाराहाट महाविधालय में एबीवीपी का सभी पदों पर कब्जा।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट में संपन्न हुए छात्र संघ चुनाव में सभी सीटों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दबदबा रहा।बता दें कि अध्यक्ष पद विश्व विद्यालय प्रतिनिधि और छात्रा उपाध्यक्ष पर केवल एक एक नामांकन होने से चुनाव में उत्साह कम नजर आया।हालांकि चार सीटों पर हुवे मतदान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्यासियों ने उत्तराखंड छात्र फैडरेशन को सीधी टक्कर में मात दी।केवल सचिव पद पर ही कांटे की टक्कर नजर आई मात्र 4वोटों से सचिव पद सौरव पाठक ने विजय प्राप्त की।
आज सुबह से सुरु हुवे मतदान में भाग लेने करीब 50% छात्र ही विद्यालय पहुंचे।उपाध्यक्ष पद पर नीरज को 429मतों में से 243 मत मिले और तुषार को 157मत मिले जबकि 29मत निरस्त पाए गए नीरज ने86 मतों से जीत दर्ज करके सीट पक्की करी।कोषाध्यक्ष पद पर नेहा शाह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी यश तिवारी को 111मतों से पराजित किया नेहा को मिले 257यश को मिले 146 नेहा ने 111मतों से जीत दर्ज की।सचिव पद पर कांटे की टक्कर रही सौरव पाठक को 202और दीपांशु कांडपाल को 198 खाली वैलेट 12 निरस्त 15 नोटा 2मात्र 4मतों से शोरव ने जीत दर्ज की।संयुक्त सचिव ने सबसे अधिक मतों से जीत दर्ज की दीपक सिंह को 265 राहुल को139खाली वैलेट 10 निरस्त 9और नोटा 6 रहे।126मतों से दीपक ने जीत पर कब्जा किया।मतगणना के तुरंत बाद कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर ए के जोशी ने सभी विजयी प्रत्यासियों को सपथ दिलाई और साथ ही थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट को अच्छी सुरक्षा व्यवस्था पर स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया।
द्वाराहाट से विमल शाह की रिपोर्ट