उत्तराखण्ड
नैनीताल जिले की सभी छह विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए एमबीपीजी डिग्री कॉलेज में सभी तैयारियां पूर्ण।
नैनीताल जिले की सभी छह विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए एमबीपीजी डिग्री कॉलेज में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।राज्य में किसकी सरकार बनेगी यह तस्वीर गुरुवार दोपहर करीब एक बजे तक साफ हो जाएगी। मतगणना की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारियों का भी मानना है कि दोपहर तीन बजे तक सभी परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।
मतगणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा माइक्रो आर्ब्जवरों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को एमबीपीजी कॉलेज के लाल बहादुर शात्री सभागार में कर्मचारियों को ईवीएम, वीवीपैट की गणना के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रेक्षक (सामान्य) सत्यनारायण राठौर, बीएच तलाती, जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज गर्ब्याल ने मातहतों को विशेषकर सतर्कता, सावधानी, अनुशासन एवं निष्पक्षता के साथ काम करने को कहा है। प्रत्येक विधानसभा की मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई गई हैं। सुबह आठ बजे के बाद मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना की देखरेख के लिए 6 रिटर्निंग ऑफिसर और 44 सहायक रिटर्निंग अधिकारी तैनात किए गए हैं। जानकारों का कहना है कि जिस तरह मतगणना के लिए टेबल व कर्मचारियों की तैनाती की गई है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक बजे तक सभी सीटों पर परिणाम की स्थिति लगभग स्पष्ट हो जाएगी। उधर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी ने बताया कि करीब 3 बजे तक चुनाव के सभी परिणाम आने की उम्मीद है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, उपजिलाधिकारी राहुल साह, प्रशिक्षण नोडल अधिकारी अजय सिंह, अखिलेश शर्मा आदि मौजूद रहे।