उत्तराखण्ड
गर्मी ने तोड़े सारे रिकार्ड
जानिए आने वाले दिनों का हाल।
भीषण गर्मी और तपती धूप ने आम जनता के पसीने छुटा दिए है। वहीं शुक्रवार को तो जैसे सूर्य देवता का गुस्सा सांतवे ही आसमान पर था और गर्मी ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए। बात की जाए हरिद्वार की तो 50 साल में सबसे गर्म दिन रहा शुक्रवार। गुरुवार को तापमान 37.5 डिग्री से बढ़कर अचानक शुक्रवार को 40.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग की माने तो इस बार भीषण गर्मी पड़ने वाली है।
जहां पहाड़ों में लोग सर्दियों में दिन की धूप का आनंद लेने के लिए बाहर निकलते हैं वहीं इस चिलचिलाती धूप ने पहाड़ की दोपहर को विरान कर दिया है। सैलानी भी दिन में निकलने से परहेज़ करते नज़र आ रहे हैं। आवाजाही न के बराबर है। शाम में जगंली जानवरों के निकलने का खतरा भी बढ़ जाता है। मौसम विभाग की माने तो बीते सालों में 29 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रहा है लेकिन अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री 50 सालों में पहुंचा है। और आने वाले दिनों में ये गर्मी और रूलाएगी ।