Connect with us

अल्मोड़ा,,,,,पकड़ी गई स्मैक ।

उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा,,,,,पकड़ी गई स्मैक ।

अल्मोड़ा । एसएसपी देवेंद्र पींचा के नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश के चलते अल्मोड़ा में लगातार नशे के सौदागर पकड़े जा रहे हैं। एक बार फिर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान करबला तिराहे से 150 मीटर बेस तिराहे की तरफ मुख्य मार्ग पर शुभम सिंह बिष्ट उम्र- 29 वर्ष पुत्र धरम सिंह बिष्ट हाल निवासी नैनी होटल आउट हॉउस कम्पाउण्ड माल रोड थाना मल्लीताल जिला नैनीताल के कब्जे से 106 ग्राम स्मैक व 2- सिक्की खान उम्र 20 वर्ष पुत्र दिल्लन खान निवासी प्यास, थाना सिरोली जिला बरेली उत्तर-प्रदेश खान के कब्जे से 1.14 किलोग्राम अफीम (1 किलो 14 ग्राम) बरामद होने पर गिरफ्तार करते हुए, कोतवाली अल्मोड़ा में NDPS अधिनियम में एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।

पूछताछ में प्रकाश में आया हैं कि अभियुक्त शुभम सिंह बिष्ट मूल रुप से लमगड़ा, अल्मोड़ा का रहने वाला हैं।

अभियुक्त शुभम सिंह बिष्ट सिरौली, बरेली से स्मैक व अफीम लाकर छोटे-छोटे पुड़िया बनाकर बेचता था।

अभियुक्त शुभम सिंह बिष्ट स्मैक व अफीम बेचने के लिये अभियुक्त सिक्की खान को अपने साथ लेकर आया था।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

उत्तराखण्ड

गजराज की गर्जना

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]