उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा : 2 व्यक्तियों की बाइक दुर्घटना में मृत्यु,,,,,
अल्मोड़ा के लोअर मॉल रोड पर एक संस्थान के निकट 2 लोगों की मृत्यु हो गई। इस दर्दनाक घटना में बाईक सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, एक की घटना स्थल पर तो दूसरे ने अस्पताल लाने के दौरान दम तोड़ा। पुलिस के मुताबिक घटना में राकेश कुमार पुत्र प्रेमलाल निवासी तल्ला ओढ़खोला अल्मोड़ा उम्र (34 वर्ष) की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि कृष्णा सिंह वाणी पुत्र जीवन सिंह निवासी त्रिनैली चरचालीखान, पनुवानौला अल्मोड़ा उम्र (30 वर्ष) के रूप में हुई है।











