उत्तराखण्ड
अपहरण के मामले में अल्मोड़ा के युवकों की गिरफ्तारी,,,,,,,
अल्मोड़ा। यूपी के हाथरस में रहने वाले जियो फाइबर के मैनेजर के अपहरण के मामले में अल्मोड़ा के तीन युवक पकड़े गए हैं। बता दें कि जिओ फाइबर के मैनेजर के अपहरण और 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में यूपी एसटीएफ की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें तीन युवक पकड़े गए। इस सनसनीखेज मामले का अल्मोड़ा कनेक्शन सामने आया है। अपहरणकर्ताओं में अल्मोड़ा के तीन युवकों के शामिल होने की खबर जहां लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। खबरों के मुताबिक तीनों आरोपियों ने परिजनों को भी अंधेरे में रखा और दोस्त के जन्मदिन मनाने की बात कह कर घर से निकले। जिसके बाद तीनों ने एक बड़ी साजिश को अंजाम दिया। अल्मोड़ा पुलिस को इसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के परिजनों से संपर्क साधा तो परिजनों से से पता चला कि इनमें से दो युवक दोस्त के जन्मदिन मनाने की बात कह कर कुछ दिन पूर्व अपने घर से गए थे। अपहरण और फिरौती के मामले में एसटीएफ की टीम ने मुरादाबाद में मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी विशाल कुमार पुत्र मोहन लाल अल्मोड़ा के राजपुरा मोहल्ले का निवासी हैं जो मुठभेड़ में कंधे के पास गोली लगने से घायल होने के बाद पकड़ा गया है। दूसरा आरोपी सुजल कुमार पुत्र सुरेश लाल कनेली गांव वर्तमान राजपुरा निवासी है, वहीं तीसरा आरोपी करन बिष्ट माल गांव का निवासी है।
पुलिस के अनुसार विशाल कुमार और सुजल कुमार कुछ दिन पूर्व घर में बता कर गए थे कि वह अपने दोस्त के जन्मदिन मनाने के लिए जा रहे हैं, जबकि करन बिष्ट करीब सात महीने से हरियाणा के एक होटल में काम कर रहा था। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो उनके खिलाफ अल्मोड़ा में कोई भी मामला दर्ज होना नहीं पाया गया है। पुलिस ने बताया कि जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को अपहरण करने के बाद डील होने तक अल्मोड़ा लाया गया और पीड़ित को कहां रखा गया, इसकी कोई जानकारी अभी तक नहीं है।