उत्तराखण्ड
मंगलोर पुलिस के द्वारा अवैध देसी तमंचा जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त दबोचा।
संवाददाता श्याम सुन्दर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के सख्त आदेश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को संदिग्ध व्यक्तियों को कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में चेकिंग के लिए निर्देशित किया ।जिसके क्रम में चौकी नारसन क्षेत्र से चौकी प्रभारी नारसन के द्वारा हमराही पुलिस कर्मचारीगणों के साथ चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध देसी तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। जिनके विरुद्ध कोतवाली मंगलौर में मुकदमा धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। आरोपी अभियुक्त मनीष कुमार पुत्र विपिन उर्फ पप्पू निवासी ग्राम सकौती मंगलौर का बताया जा रहा है गिरफ्तार किए गए मनीष कुमार पुत्र विपिन का आपराधिक इतिहास खगाला जा रहा है जिसकी कार्रवाई अभी जारी है अभी गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में शामिल रहे प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल उप निरीक्षक यशवीर सिंह नेगी कॉन्स्टेबल774 सोबन पीआरडी बृजपाल आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।