उत्तराखण्ड
जौरासी में रामलीला मंचन की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक।
चौखुटिया- जौरासी में रामलीला मंचन 2025 की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक नव चेतना रामलीला समिति के अध्यक्ष कैलाश बेलवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में नव चेतना रामलीला मंचन को बेहतर और अधिक आकर्षक बनाने हेतु जौरासी क्षेत्र के लोगों ने अपने सुझाव समिति के सम्मुख रखे। रामलीला समिति के महासचिव बहादुर सिंह बिष्ट ने बताया कि बैठक में नव चेतना रामलीला समिति की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। रामलीला मंचन 2025 के लिए मुख्य निर्देशक की जिम्मेदारी रघुवर पटवाल को दी गयी है। बैठक में नव चेतना के क्षेत्रीय सदस्यों के साथ अध्यक्ष प्रहलाद घुग्तियाल, चंदन घुग्तियाल, चंदन बिष्ट, प्रकाश पटवाल, कुंदन पटवाल, कृपाल पटवाल, गजेन्द्र बिष्ट, मुन्ना बेलवाल, लक्ष्मण रावत, चंदन पिंडारी, सुरेंद्र घुग्तियाल, दीवान चौधरी, चंदन मेहरा, मोहन रावत, कैलाश गैरोला,नरेंद्र राणा, हंसा दत्त, जशवंत बिष्ट आदि मौजूद रहे।