उत्तराखण्ड
संघ लोक सेवा आयोग के प्री एग्जाम 2023 की तैयारियों को लेकर जिला अधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में श्रीनगर एचएनबी बिरला परिसर सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
श्रीनगर गढ़वाल – संघ लोक सेवा आयोग के प्री एग्जाम-2023 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में श्रीनगर एचएनबी बिरला परिसर श्रीनगर सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा को पारदर्शी, सफलतापूर्वक तरीके से संपन्न कराए जाए। संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 28 मई 2023 को श्रीनगर के दो केंद्रों पर आयोजित होगी। शुक्रवार को एचएनबी बिड़ला परिसर सभागार में आयोजित यूपीएससी प्री एग्जाम 2023 की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में बताया गया कि श्रीनगर में 463 अभ्यर्थियों के लिए 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। श्रीनगर बिड़ला परिसर व गुरु राम राय पब्लिक स्कूल शामिल है।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिसे जो जिम्मेदारी दी गई है वह गंभीरता से पालन करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि 02 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। कहा की पेपर को पुलिस बल के साथ सुरक्षित परीक्षा केंद्र तक समय से पहुंचाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि गेट पर लाउडस्पीकर रखें तथा उसके माध्यम से परीक्षार्थियों को समय की जानकारी देने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थी का मोबाइल फोन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को परीक्षा केंद्र के बाहर ही जमा करवाएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि समस्त केंद्रों में परीक्षार्थियों के रोल नंबर उनके टेबल तथा गेट के बाहर चस्पा करें। जिससे परीक्षार्थियों को अपने कक्ष की जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की तैनाती जिस सेंटर पर लगाई गई है वह उसे एक बार अवश्य जांच लें। कहा कि ओएमआर सीट, पेपर जब परीक्षार्थियों को दिया जाएगा उसे भी चेक करें। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा सम्पन्न होने बाद परीक्षार्थियों के ओएमआर सीट को थैले में सील कर उसे सम्बन्धित नोडल अधिकारी के पास जमा करें। कहा कि बैठक में जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस विभाग को परीक्षा से पूर्व तथा पेपर जमा तक तैनाती बनाये रखने के निर्देश दिए। कहा कि एग्जाम को संपन्न कराए जाने को लेकर आयोग द्वारा जो भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं उसका अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
संघ लोक सेवा आयोग के डिप्टी सेकेट्री वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह परीक्षा केवल छात्रों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए है। उन्होंने संबंधित अधिकारीयों को कहा कि गंभीरता पूर्वक परीक्षा को सम्पन्न कराएं। कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल कंट्रोल रूम से सम्पर्क करें। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा प्रारम्भ होने व समाप्ति तक हर परीक्षा केंद्र के बाहर पुरुष व महिला पुलिस जवान तैनात रहेंगे।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अजयबीर सिंह, प्रो. एमएम सेमवाल, प्रो. बीपी शर्मा , सीओ श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद्र, तहसीलदार हरीश जोशी, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रामेन्द्र कुशवाह, प्रो. राकेश कुमार, प्रशांत कंडारी, आशुतोष गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।