जन मुद्दे
जिलाधिकारी द्वारा अतिशीघ्र धनगढ़ी पुल निर्माण के आदेश।
हल्द्वानी- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से रामनगर स्थित धनगढ़ी पुल हेतु भारत सरकार से 29 करोड़ 65 लाख रुपए की धनराशि आवंटित करते हुए तकनीकी एवं वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि लंबे समय से जनता की मांग को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री के प्रयासों से रामनगर स्थित धनगढ़ी पुल के निर्माण के लिए 29 करोड़ 65 लाख रुपए भारत सरकार द्वारा आवंटित किए गए हैं इसके साथ ही तकनीकी वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान की गई है जिलाधिकारी द्वारा विभाग को शीघ्र ही पुल के टेंडर की कार्रवाई को पूरा कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस पुल के बनने से न सिर्फ यातायात सुगम होगा बल्कि बरसात या आपदा की दृष्टि में भी सुरक्षित आवागमन किया जा सकेगा।











