उत्तराखण्ड
ईएनटी सर्जन के स्थानांतरण से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन। (चिकित्सक की अविलंब वापसी न होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन भेजकर आंदोलन की दी धमकी)
रानीखेत। रानीखेत स्थित गोविन्द सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय पर रानीखेत उपमंडल की जनता सहित दूरस्थ क्षेत्रों की जनता भी निर्भर है। रानीखेत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लाक प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत के नेतृत्व में तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन भेजकर गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में तैनात ईएनटी सर्जन के स्थानांतरण पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए चिकित्सक की अविलंब वापसी की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि वर्षों के प्रयासों के बाद गोविन्द सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय में ईएनटी.सर्जन के रूप में डाॅ. नरेन्द्र सिंह की तैनाती हुई थी। जिससे उपमण्डल की जनता ने राहत महसूस किया था लेकिन भाजपा सरकार द्वारा रानीखेत चिकित्सालय से डाॅ. नरेन्द्र सिंह ईएनटी सर्जन का दो माह में ही अन्यत्र स्थानांतरण कर दिया गया जिससे रानीखेत उपमण्डल की जनता स्वयं को छला हुआ महसूस कर रही है। सरकार के इस फैसले से लोगों में नाराजगी होना लाजिमी है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि डाॅ.नरेन्द्र सिंह ईएनटी सर्जन का स्थानानतरण तुरन्त वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता जिला, नगर एंव ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में आन्दोलन और धरने को बाध्य होंगे।जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। ज्ञापन ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत के नेतृत्व में दिया गया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, व्यापार मंडल महासचिव संदीप गोयल, उपसचिव विनीत चौरसिया, ज़िला अध्यक्ष हॉकी संघ अगस्त लाल साह, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष यतीश रौतेला, ज़िला पंचायत प्रतिनिधि हेमंत रौतेला, नगर उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, चंदन बिष्ट, संदीप बंसल, दीप उपाध्याय, राजू आदि लोग उपस्थित रहे ।