उत्तराखण्ड
चारधाम यात्रा में युवाओं का दिल भी दे रहा जवाब! अबतक 29 श्रद्धालुओं की मौत
देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान युवाओं का दिल भी जवाब देने लगा है. जी हां, 30 से 40 साल के युवाओं को भी यात्रा के दौरान हार्ट अटैक की शिकायत देखने को मिल रही है. उधर, मामले में स्वास्थ्य महकमा है कि इन मौतों को लेकर अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश में दिखाई दे रहा है. यह हाल तब है जब चारधाम यात्रा को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं. अभी तक चारधाम यात्रा में 29 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है.
उत्तराखंड में जिस तरह चारधाम यात्रा के दौरान मौतों का सिलसिला तेज हुआ है. उसको लेकर भारत सरकार ने भी राज्य से रिपोर्ट मांगी है. स्थिति यह है कि अब तक 29 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. मरने वालों में 30 साल के युवाओं से लेकर 75 साल तक के बुजुर्ग तक शामिल है. जानकारी के अनुसार, केदारनाथ में अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. बदरीनाथ में 5 गंगोत्री में 3 और यमुनोत्री में 11 श्रद्धालु अपनी जान गंवा चुके हैं.
आंकड़ों पर गौर करें तो 30 से 40 साल उम्र के 3 श्रद्धालुओं की जान गई है. इसी तरह 40 से अधिक और 50 तक की उम्र वाले 4 श्रद्धालुओं ने अपनी जान गंवाई है. 50 से 60 साल तक की उम्र वाले 8 श्रद्धालुओं की जान गई है. जबकि 76 साल तक के 13 मरीजों की जान गई है. सबसे ज्यादा मौतें यमुनोत्री पैदल मार्ग और केदारनाथ में हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को भी केदारनाथ पैदल मार्ग के लिनचौली के पास कालका प्रसाद गुप्ता निवासी जिला हमीरपुर बुंदेलखंड (उत्तरप्रदेश) की अचानक तबीयत खराब हो गई. तबीयत खराब होने के बाद डीडीआरएफ टीम यात्री को गौरीकुंड अस्पताल लेकर आई. यात्री की हालत देख डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिंदेश शुक्ला ने बताया कि अभी तक यात्रा मार्ग पर दस तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी हैं.