रिपोर्टःशिवम मिश्रा
अनुपम शुक्ला निदेशक यूपीनेडा एवं विशेष सचिव अतिरिक्त ऊर्जा उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या स्तिथ सूर्य कुंड का निरीक्षण किया
अयोध्या-अनुपम शुक्ला निदेशक यूपीनेडा एवं विशेष सचिव अतिरिक्त ऊर्जा उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या स्तिथ सूर्य कुंड का निरीक्षण किया इस निरीक्षण में परियोजना अधिकारी पी एन पांडे और सोलर सिटी प्रभारी आर पी सिंह व जितेंद्र द्विवेदी मैनेजिंग डायरेक्टर सोलेक्सा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड अयोध्या रहे इस दौरान अनुपम शुक्ला ने अयोध्या में हलवारा एनटीपीसी अधिकारी के साथ 40 मेगावाट के सोलर पार्क का निरीक्षण भी किया इसके बाद डायरेक्टर यूपीनेडा ने सोलर सिटी के अंतर्गत सोलर संबंधित सभी कार्यों की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में संबंधित अधिकारियों के साथ किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये आपको बताते चले कि योगी सरकार अयोध्या को माडल सोलर सिटी के रूप में विकसित करेगी। अयोध्या को सौर ऊर्जीकृत करने के लिए जिले में 40 मेगावाट क्षमता की सौर विद्युत उत्पादन परियोजना की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है।
160 करोड़ रुपये की इस परियोजना की स्थापना के लिए जिले की सदर तहसील के ग्राम मझरा रामपुर हलवारा और मझरा सरायरासी में 66.812 हेक्टेयर (165.1 एकड़) भूमि चिन्हित कर ली गई है। परियोजना की स्थापना एनटीपीसी के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड करेगी।