उत्तर प्रदेश
आवेदक का आटो में बैग छूट जाने जिसमें 13 अदद स्मार्ट फोन व 12 अदद की-पैड फोन व अन्य साम्रागी बरामद कर वापस दिया
लखनऊ : 7 अगस्त 2025 को आवेदक जो लंका बी०एच०यू० गेट से टेंगरा मोड जाने हेतु आटों में बैठा आटो से उतरते समय आवेदक का बैग आटो में छूट गया। जिसमें 13 अदद स्मार्ट फोन व 12 अदद की-पैड फोन आदि साम्रागी था। अपर पुलिस उपायुक्त काशी नोडल कमाण्ड सेन्टर सिगरा के कुशल पर्यवेक्षण में कमाण्ड सेन्टर सिगरा में नियुक्त पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवही करते हुए बी०एच०यू० गेट से टेंगरा मोड के बीच लगे दर्जनो कैमरों की मदद से आटो की पहचान किया गया एवं बैग में जो उपर्युक्त सामान थे बरामद कर आवेदक को सुपुर्द किया गया। आवेदक द्वारा खुशी जाहिर करते हुए वाराणसी पुलिस व कमाण्ड सेन्टर टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राजेश सिंह, प्रभारी कमाण्ड सेन्टर सिगरा ,कांस्टेबल अनिल प्रजापति, कमाण्ड सेन्टर सिगरा, कांस्टेबल राजकुमार पासवान कमाण्ड सेन्टर सिगरा, कांस्टेबल सुमित यादव कमाण्ड सेन्टर सिगरा व कांस्टेबल उपेन्द्र पासवानकमाण्ड सेन्टर सिगरा, कमि० वाराणसी रहे











