Connect with us

क्या इस वाटरफॉल के नीचे बनी हैं सुरंगें जिसमें फंसने से होती है लोगों की मौत: नहीं तो क्या मोहित की मौत के पीछे दोस्त हैं शामिल ?

नैनीताल

क्या इस वाटरफॉल के नीचे बनी हैं सुरंगें जिसमें फंसने से होती है लोगों की मौत: नहीं तो क्या मोहित की मौत के पीछे दोस्त हैं शामिल ?

आखिर इन खालों के नीचे क्या है?

नैनीतालसावधान : अगर आप आजकल पहाड़ों में नहाने आ रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है पहाड़ों में नहाने के लिए अनेक तालाब और छोटे-छोटे खाल बने होते हैं। लेकिन जो नदी में छोटे-छोटे खाल होते हैं उनमें भी कई ऐसी जगह होती है जहां कोई व्यक्ति फंस सकता है और वहां से निकलना उसके लिए मुश्किल हो सकता है और वह वहीं डूब के मर भी सकता है ऐसे उदाहरण हमें एक जगह से नहीं बल्कि राज्य के अनेक जगहों से मिलते हैं जहां पर लोग नहाने के लिए जाते हैं और वहां डूबने के कारण मर जाते हैं , इसलिए नदी, खाल या तालाब कहीं भी नहाने से पहले सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है ।।

इस मामले से लोगों में डर और शक ? मोहित की मौत या फिर हत्या।

ऐसा ही नया मामला जिला नैनीताल में स्थित ढकियाताल (हिडन फॉल) से आया है। जहां एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक बीते दिन दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था। सभी दोस्त तो घर पहुंच गए लेकिन एक युवक अपने घर नहीं पहुंचा जिस पर परिजनों से उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामला यह है कि सोशल मीडिया पर वीडियो देख रुद्रपुर के पांच युवक मंगलवार को नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग स्थित ज्योलीकोट पेट्रोल पंप के पास के ढकियाताल गधेरे (हिडन फॉल) पहुंचे थे । यहां उन्होंने पार्टी की और इसके बाद देर शाम लौट गए लेकिन मोहित आर्य (25) अपने घर नहीं पहुंचा।

परिजनों को बिन बताए गया था घूमने

परिजनों ने खोजने कि कोशिश की तो पता चला कि मोहित दोस्तों के साथ ज्योलीकोट घूमने गया था। बुधवार सुबह तक जब मोहित का कहीं पता नहीं चला तो उसके भाई प्रतीक ने ज्योलीकोट चौकी पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई।बड़ी बात यह है कि मोहित के साथ चार और लोग भी आए थे,पुलिस ने युवक के साथ घूमने आए अन्य चार युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे लोग मंगलवार को घूमने हिडन फॉल ढकियाताल जरुर आए थे जहां से मोहित पानी में लापता हो गया जिस कारण वह काफी डर गए । इसलिए किसी को बिना बताए अपने-अपने घर चले गए।

मोहित का शव बरामद लेकिन कहानी है अनसुलझी ।।

इसके बाद पुलिस और एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया। काफी देर तक तलाशने के बाद मोहित का शव फॉल से बरामद हो गया। एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि परिजनों की ओर से फिलहाल पुलिस को तहरीर नहीं सौंपी गई है लेकिन पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।

लोगों में है हत्या करने का शक ?

पिकनिक मनाने के लिए युवकों का हिडन फॉल आना और एक दोस्त के लापता होने के बाद चार युवकों के चुपचाप अपने घर चले जाने की बात किसी के गले नहीं उतर रही है। आखिर क्या वजह रही कि मोहित के दोस्तों ने उसके लापता होने की सूचना न तो उसके परिजनों को दी और न ही स्थानीय पुलिस को ही सूचित किया। संयोग से परिजनों के ज्योलीकोट पहुंचने और गुमशुदगी दर्ज करने के बाद हिडन फाॅल से मोहित का शव बरामद हो गया अन्यथा न जाने कब तक मोहित लापता ही रहता।

इन कारणों से मामले में लगता है गड़बड़

वहीं सवाल यह भी है कि शव तो फॉल से बरामद हो गया मोहित के जूते भी मिल गए लेकिन उसके कपड़े और मोबाइल कहां हैं। पुलिस की जांच और मोहित के दोस्तों से पूछताछ के बाद ही पूरे प्रकरण का खुलासा हो सकेगा। वहीं प्रारंभिक पूछताछ में मोहित के साथियों का कहना है कि नहाने के दौरान वह अचानक डूब गया था और वे लोग घटना से काफी डर गए थे इसलिए चुपचाप अपने-अपने घर चले गए थे।

मोहित का बिन बताए आना भी सवालों के घेरे में

मोहित घूमने आया तो उसने अपने घर वालों को क्यों नहीं बताया यह भी लोगों के बीच एक सवाल है,

इस बार मोहित लड़ने वाला था छात्रसंघ का चुनाव

परिजनों ने बताया कि तीन बेटों में मोहित सबसे बड़ा था। सोमवार को ही उसका बीए का परीक्षाफल आया था जिसमें वह उत्तीर्ण हुआ था। इस वर्ष वह छात्रसंघ चुनाव लड़ने की भी तैयारी कर रहा था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

वहीं एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया हिडन फॉल में डूबकर युवक की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के साथियों से पूछताछ और मामले में अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के स्पष्ट कारणों की जानकारी मिल पाएगी।

यह जानना भी आपके लिए जरुरी।

ढकियाताल की गहराई का पता नहीं है। यहां पहुंचने वाले आधे से ज्यादा लोग शराब पीने आते हैं जिस कारण हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है। पिछले वर्ष भी यहां डूबने से एक स्थानीय युवक की भी मौत हो गई थी। मना करने के बाद भी लोग यहां आना बंद नहीं कर रहे हैं।

व्लॉगर ने वीडियो से जगह का किया था प्रचार

कुछ माह पूर्व हल्द्वानी के एक व्लॉगर की ओर से इस जगह की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी। तब से यहां लोगों का उमड़ना जारी है। यहां शराब पीने के बाद लोग गांव क्षेत्र में भी पहुंचकर लोगों को परेशान करते हैं। ग्रामीणों के टोकने पर वे ग्रामीणों से भी अभद्रता करते हैं जिसकी कई बार शिकायत पुलिस चौकी और वन विभाग में भी की जा चुकी है। पुलिस की ओर से हुड़दंग मचाने वाले कई लोगों पर कार्रवाई भी की जा चुकी है लेकिन इसके बाद भी लोग यहां आना नहीं छोड़ रहे। अब यहां एक और युवा की जान चली गई।

Ad Ad

More in नैनीताल

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page