उत्तराखण्ड
सुरक्षा बल रहे तैयार,,,,,,, सेना प्रमुख।
श्रीनगर। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सैनिकों की सराहना की। उन्होंने सुरक्षाबलों को किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहने के लिए कहा।
सेनाध्यक्ष ने वीरवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में अग्रिम इलाकों का दौरा कर सैन्यबलों की सुरक्षा तैयारियां परखीं। अतिरिक्त महानिदेशालय लोक सूचना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने डैगर डिवीजन, चिनार कोर की अग्रिम चौकियों का निरीक्षण किया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सैनिकों की पीठ थपथपाई। पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित नागरिकों को मदद के लिए डैगर डिवीजन के काम को सराहा।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना प्रमुख का घाटी में यह पहला दौरा था। उन्होंने न सिर्फ जवानों का मनोबल बढ़ाया, बल्कि कमांडरों से सुरक्षा परिदृश्य व ऑपरेशनल तैयारियों की जानकारी भी ली। ब्यूरो











