उत्तराखण्ड
2 हाथी दांत के साथ गिरफ्तार,,,,,
खटीमा। उत्तराखंड तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत खटीमा रेंज की एसओजी, स्पेशल टास्क फोर्स की संयुक्त कार्यवाही में एक बड़ी वन्यजीव तस्करी को विफल करते हुए एक अंतर्राज्यीय वन्यजीव तस्कर उत्तम सिंह को दो हाथी दांत के साथ गिरफ्तार किया है। मंगलवार को एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटीएफ को लंबे समय से सीमावर्ती क्षेत्रों में वन्य जीव अंगों की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। खटीमा क्षेत्र में लोकेशन की पुष्टि होते ही एसटीएफ ने फॉरेस्ट रेंज खटीमा की टीम के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाकर एक तस्कर को रंगे हाथों दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से दो हाथी दांत और एक मोटरसाइकिल (UK 06 Y 8347) बरामद की गई है। बरामद दांतों की लंबाई व गोलाई क्रमशः 15×11 सेमी व 10.5×10 सेमी है।
एसएसपी भुल्लर ने बताया कि हाथी एक संरक्षित जीव है जिसे वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में शामिल किया गया है। इसका शिकार एक गंभीर अपराध है। अब इस बात की जांच की जा रही है कि शिकार कब, कहां और कैसे किया गया। आरोपी के विरुद्ध खटीमा में वन्यजीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी उत्तम सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी नागवनाथ थाना खटीमा, लंबे समय से वन्यजीव अंगों की तस्करी में संलिप्त था। इस अंतर्राज्यीय नेटवर्क की जड़ें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल तक फैली होने की आशंका जताई जा रही है, जिसके बारे में पूछताछ जारी है। एसटीएफ ने आमजन से अपील की है कि यदि उन्हें वन्यजीव तस्करी संबंधी कोई सूचना मिले तो तुरंत पुलिस या एसटीएफ के हेल्पलाइन नंबर 0135-2656202 पर जानकारी दें। एसटीएफ ने भरोसा दिलाया है कि वन्यजीव तस्करों के खिलाफ भविष्य में भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस संयुक्त कार्रवाई में एसटीएफ निरीक्षक पावन स्वरुप की अगुवाई में कुल 10 पुलिसकर्मियों एवं रेंजर नवीन रैखवाल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम शामिल रही।











