उत्तराखण्ड
बीड़ी लेकर पहुंचे,,,,
हल्द्वानी। बृहस्पतिवार को राज्य आन्दोलनकारी हरीश पनेरु डीडीहाट विधायक विशन सिंह चूफाल के हल्द्वानी स्थित आवास पर पहुंचे। पूर्व में विधायक द्वारा दिए गए बयान कि विधायको के पास बीड़ी पीने के लिए पैसे नहीं हैं को लेकर पनेरु विधायक के आवास पर बीड़ी के बंडल लेकर पहुंचे, लेकिन आवास पर विधायक के ना मिल पाने पर पनेरू द्वारा उन्हें फोन किया गया। कुशल पूछने के पश्चात पनेरु ने विधायक से पूछा कि कौन से विधायक के पास बीड़ी पीने के लिए पैसे नहीं उसके लिए बीड़ी लाया हूं। पनेरु द्वारा बयान के बारे में पूछे जाने पर विधायक ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। पनेरु ने उनसे पूछा कि आपके द्वारा सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में महंगे इलाज का मुद्दा क्यों नहीं उठाया जाता है जिस पर उन्होंने जानकारी न होने की बात कही। पनेरु द्वारा मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के मुद्दे पर सवाल करने पर विधायक द्वारा कोई उत्तर नहीं दिया गया। यहां एनएस बरगली, भगवान सिंह मेहरा, सौरभ मेहरा, नवीन कैड़ा, सुरेश कुमार, नवीन पनेरु, विपिन पनेरु, खीमेश पनेरु, बबलू मेहरा, दीपक मेहरा आदि मौजूद रहे।









