Connect with us

साइबर अपराधों के प्रति चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत, NCC 89 बटालियन, BHU में साइबर अपराधों से बचाव से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उत्तर प्रदेश

साइबर अपराधों के प्रति चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत, NCC 89 बटालियन, BHU में साइबर अपराधों से बचाव से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया।

वाराणसी:गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय साइबर जागरूकता माह अक्टूबर 2025 के अंतर्गत पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन व अपर पुलिस आयुक्त अपराध के पर्यवेक्षण व पुलिस उपायुक्त अपराध व सहायक पुलिस आयुक्त साइबर के नेतृत्व में अपराध शाखा कमिश्नरेट वाराणसी की साइबर अपराध सेल द्वारा साइबर अपराधों के प्रति चलाये जा रहे इस जागरूकता अभियान के तहत, NCC 89 बटालियन, BHU में साइबर अपराधों से बचाव से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया।

आज 16अक्टूबर को NCC 89 बटालियन, BHU में, राष्ट्रीय साइबर जागरूकता माह अक्टूबर 2025 के तहत एक कार्यशाला साइबर अपराधों से बचाव हेतु आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी. के द्वारा NCC कैडेट्स को साइबर ज्ञान पुस्तिका वितरित कर वर्तमान समय में प्रचलित साइबर अपराधो के प्रति जागरुक किया गया तथा साइबर अपराधों की शिकायत दर्ज कराने के लिये साइबर हेल्प लाइन नं0 1930 व वेबसाइट www.cybercrime.gov.in के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

इस कार्यक्रम में सरवणन टी.पुलिस उपायुक्त अपराध ,कर्नल रोशन वर्मा ,ले0 कर्नल ए0के0 सिंह,विराट सिंह साइबर सेल,आदर्श सिंह साइबर सेल व रोहित तिवारी साइबर सेल से रहे

इस कार्यक्रम में साइबर फ्राड से बचाव के लिए बताया गया कि डिजिटल अरेस्ट व पुलिस/सीबीआई/नारकोटिक्स/कस्टम विभागों के नाम से आने वाले ब्लैकमेलिंग कॉल या मैसेज से सावधान रहें।
मेल या मैसेज के माध्यम से आने वाले किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक ना करें और ना ही अपने मोबाइल में कोई भी एपीके फाइल डाउनलोड ना करें गूगल सर्च पर कस्टमर केयर के नाम से उपलब्ध नम्बरों पर बिना जाँचे-परखे विश्वास न करें किसी भी डर या लालच में ना आएँ क्योंकी यहीं से साइबर अपराध की सुरुआत होती है। सोशल मीडिया के विभिन्न सेफ्टी फीचर्स जैसे टू स्टेप वेरीफिकेशन व प्राइवेसी ऑन पोस्ट का ध्यान रखें सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति से मित्रता ना करें ना ही किसी से अपने व्यक्तिगत जानकारी शेयर करें।

Ad
Ad Ad

More in उत्तर प्रदेश

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]