उत्तराखण्ड
गंगोत्री धाम के कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं ने लगाए हर-हर गंगे के जयकारे…
मां गंगा की उत्सव डोली के मंगलवार को गंगोत्री धाम पहुंचते ही पूरा परिसर जयकारों से गूंज उठा. अक्षय तृतीया के पर्व पर सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा नदी में डुबकी लगाते हुए नजर आए. पूरे दिन भर गंगोत्री धाम में देव डोलियों का हुजूम उमड़ा रहा. पूरे विधि विधान के साथ गंगोत्री धाम के कपाट देश विदेश के श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. यहां देश-विदेश के श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन कर सकेंगे, वहीं कपाट के उद्घाटन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगोत्री धाम पहुंचकर मां गंगा के दर्शन किए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कपाट खुलने के साथ ही धाम में सबसे पहली पूजा पीएम मोदी के नाम से कराई गई. कपाटोद्घाटन के मौके पर सीएम धामी ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा ऐतिहासिक होगी. इस यात्रा को लेकर सरकार ने खास इंतजाम किए हैं. सुरक्षा के इंतजामों के साथ श्रद्धालुओं के लिए भी खास व्यवस्थाएं की गईं हैं ताकि उन्हें यात्रा के दौरान कोई भी परेशानी न हो.
निर्धारित संख्या पर सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बीते दो साल के बाद चारधाम यात्रा पूरी क्षमता के साथ संचालित नहीं हो सकी. वर्ष 2020 व 2021 में चारधामों के कपाट खुलने से पहले कोरोना की पहली व दूसरी लहर में संक्रमण चरम पर था, जिससे कपाट खुलने के बाद भी बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं के बिना सन्नाटा था. इस बार भक्तों में भी चारधाम यात्रा को लेकर खासा उत्साह है.