जन मुद्दे
पिथौरागढ़ में आशा बहनों के लिए आशा सम्मान समारोह का आयोजन।
पिथौरागढ़- आज यानी 8 फ़रवरी 2024 को पिथौरागढ़ में जनस्वास्थ्य कल्याण के रूप में कार्य करने वाली आशा बहनों के लिए आशा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । ये कार्यक्रम हिमालय अध्ययन केंद्र में आयोजित किया गया था। हिमालय अध्ययन केंद्र के अध्यक्ष और आशा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ दिनेश जोशी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया और इन्ही के नेतृत्व में सफापूर्वक पूरा हुआ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पिथौरागढ़ के ज़िलाअधिकारी जिला मजिस्ट्रेट को आमंत्रित किया गया, वो अन्य मुख्य अतिथि भी इस खास प्रोग्राम में शामिल रहे। इसके अलावा पिथौरागढ़ की तमाम आशा बहने इस कार्यक्रम में शामिल रहीं जहां उनको उपहार देकर सम्मानित किया गया था, साथ ही आशा मॉडल की वास्तविकता पर चर्चा की गई।
साथ ही आशाओं को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है उन समस्याओं पर भी नज़र डाली गई। इस कार्यक्रम में आशाओं ने देशभक्ति और नारीशक्ति को दर्शाने के लिए गीत भी गाए जो सभी के लिए मनोरंजन का साधन साबित हुआ है।