उत्तराखण्ड
अशोका इंटरनेशनल एकेडमी अम्बूवाला ने धूम धाम से मनाया अपना वार्षिक उत्सव।
हरिद्वार: बृहस्पतिवार को अशोका इंटरनेशनल एकेडमी में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दरअसल हरिद्वार के पथरी अम्बूवाला गांव में अशोका इंटरनेशनल एकेडमी में वार्षिक उत्सव की धूम देखने को मिली। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान के साथ अन्य विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा विधा की देवी सरस्वती के समक्ष दीपक जलाकर एवं फूल अर्पित कर किया। इसके पश्चात एकेडमी के संस्थापक अशोक चौहान के द्वारा मुख्य अतिथि का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।
इसके पश्चात मां शारदे की आराधनाबके साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कई रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। छात्र एवं छात्राओं की प्रस्तुति के बीच अतिथियों ने अपना अपना संबोधन दिया। तो वहीं मुख्य अथिति अमित चौहान ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए जिसके लिए अशोका इंटरनेशनल एकेडमी लगातार सफलता की ओर अग्रसर है।
वही डॉ. बिजेंद्र चौहान ने कहां कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम को याद करते हुए बच्चों ने रामायण के कुछ अंश की प्रस्तुत की तो सभी अतिथियों से साथ साथ अभिभावकों में भी एक अलग ही उत्साह नजर आया। साथ ही सोशल मीडिया के ज्यादा प्रयोग से आज के बच्चे किस प्रकार उसकी गिरफ्त में फसते जा रहे है इसको भी एक्ट के माध्यम से बखूभी दर्शाया। वहीं संस्था के चेयरमैन मनीष चौहान के द्वारा भी बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपना संबोधन दिया गया। कार्यक्रम में विभिन्न अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमे बेस्ट अटेंडेंस का अवार्ड पूनम और बेस्ट डिसिप्लिन अवार्ड भूमिका रावत तथा एकेडमी का सबसे मुख्य अवार्ड स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड विशी चौहान ने अपने नाम किया।
कार्यक्रम के अंत में एकेडमी के डायरेक्टर पीयूष चौहान ने अपने संबोधन में संस्थापक अशोक चौहान का धन्यवाद करते हुए कहा कि यदि उनके कर कमलों से इस संस्था का निर्माण न होता तो आज हम यहां सभी एक साथ न होते। साथ ही कार्यक्रम में हुई सभी प्रस्तुतियां करने वाले छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि अमित चौहान सहित सभी अतिथियों का दिल से आभार किया एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन पर एकेडमी के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को बधाई दी। इस कार्यक्रम में अभिभावकों सहित करीब 700 की संख्या में लोग मौजूद रहें।