उत्तराखण्ड
7 जून से गैरसैंण में होगा विधानसभा सत्र, धामी सरकार पेश करेगी अपना बजट
गैरसैंण में सात जून से विधानसभा का सत्र होगा। इसी सत्र में धामी सरकार अपना बजट भी पेश करेगी। इसके साथ ही आर्थिक सर्वेक्षण भी आएगा। बता दें कि आम जनता के अनुरूप बजट बनाने के लिए इन दिनों सीएम धामी लगातार जन संवाद कर रहे हैं। धामी सरकार के बजट पर सबकी निगाहें हैं।
खास बात यह है कि बजट पेश करने से पहले इसे लेकर आम जनता की राय ली जा रही है। नैनीताल के बाद राज्य के बजट को आम जनता का बजट बनाने के लिए देहरादून में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड धर्म और अध्यात्म का केंद्र है। राज्य की पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था को साथ लेकर चलना होगा। उत्तराखंड तभी आत्मनिर्भर बनेगा, जब हम सब अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का ठीक से निर्वहन करेंगे।
सरकार द्वारा तैयार किए जा रहे बजट में आम जनता के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इसके लिए बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सरकार का लक्ष्य 2025 तक उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करना है।
इसके लिए जरूरी है कि उद्यमी युवाओं का मददगार बनें। वित्त मंत्री प्रेमचड अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में पहली बार बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इससे समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के विकास का सपना भी साकार होगा।