उत्तराखण्ड
सहायक निर्वाचन अधिकारी मेहराज अहमद ने किया क्षेत्र का निरीक्षण।
रिपोर्टर पुरुषोत्तम खरोला
मंगलौर -विधानसभा उपचुनाव अपनी चरम सीमा पर है जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे चुनाव आयोग अपनी पेनी नजर पूरे क्षेत्र पर रखे हुए है वहीं पर सहायक निर्वाचन आयोग अधिकारी मेहराज अहमद ने बताया मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में नारसन से लेकर सभी बूथों पर निरीक्षण शांतिपूर्वक कार्य चल रहा है चाहे वह डॉक्टर का क्षेत्र हो या पुलिस विभाग हो या अन्य सभी क्षेत्र के कार्यकर्ता सभी अपना कार्य कुशलता पूर्वक ढंग से निभा रहे हैं सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री मेहराज अहमद ने बताया कि हम लोग यही प्रयास कर रहे हैं कि इलेक्शन के दौरान सभी स्थानों पर शांतिपूर्वक ढंग से इलेक्शन का कार्य हो सके कहीं भी कोई अप्रिय घटना न घट सके इसी को देखते हुए पुलिस विभाग गाड़ियों की चेकिंग कर शांति बनाए रख रही है जो अनियमिताएं देखने को मिल रही हैं उन्हें पुलिस प्रशासन को सौंप कर अपना फर्ज निभा रही है हम चाहते हैं सभी वोटर अपने वोट का अधिकार पूर्ण रूप से निभा सके मतदाता को किसी रूप में भी कोई परेशानी ना हो सके ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके
जो महिलाएं हैं उनको किस प्रकार मतदान किया जाए यह भी बताने की कोशिश कर रहे हैं अगर बारिश भी हो जाए तो किस प्रकार अपने मत का प्रयोग करें यही जानकारी हम मतदाताओं को देने की कोशिश कर रहे हैं और कामयाब भी हो रहे हैं हमें जनता का प्यार भी मिल रहा है पूरे मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में शांति बनी हुई है