उत्तराखण्ड
बीएसएम इंटर कॉलेज रुड़की में आज भारत स्काउट गाइड के तृतीय सोपान शिविर के चौथे दिन टेंट पीचिंग का प्रोग्राम आयोजित किया गया।
रुड़की संवादाता रामपाल सैनी
रुड़की- बीएसएम इंटर कॉलेज रुड़की में आज भारत स्काउट गाइड के तृतीय सोपान शिविर के चौथे दिन टेंट पीचिंग का प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें अलग-अलग विद्यालय की स्काउट गाइड ने अपने-अपने टेंट और गैजेट्स का निर्माण किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनोहर लाल शर्मा एडवोकेट पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार प्रबंधक बीएसएम इंटर कॉलेज रुड़की ने स्काउट गाइड द्वारा बनाए गए टेंट का निरीक्षण किया और उनके द्वारा बनाए गए भोजन का स्वाद लिया इस अवसर पर बीएसएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह उप प्रधानाचार्य श्री अजय कौशिक द्वितीय पाली प्रभारी डीएन पांडे डॉ० अभय ढौंडियाल शिविर संचालक ललित मोहन जोशी सह संचालक ऋषि पाल लामिया मैनपाल विशाल शर्मा शहीदा बानो आदि ने स्काउट के छात्रों द्वारा बनाए गए टेंट का निरीक्षण किया स्काउट और गाइड में स्वागत गीत और स्काउट गाइड तालियों के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत और सम्मान किया।
ललित मोहन जोशी ने शिविर के मुख्य अतिथि मनोहर लाल शर्मा एडवोकेट का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहां कि हमें स्काउट के सिद्धांतों को अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए और एक आदर्श स्थापित करना चाहिए उन लोगों के लिए जो स्काउट और गाइड में अपनी आस्था रखते हैं मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि बीएसएम परिवार ऐसे कार्यों के लिए हमेशा साथ है और उन्होंने इस शिविर के सफल संचालन के लिए ललित मोहन जोशी और प्रतिभाग करने वाले सभी स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन अपनी शुभकामनाएं दी।
प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह ने अपने संबोधन में छात्रों को स्काउट के नियम और सिद्धांतों को अपने जीवन में चरितार्थ करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा इस प्रकार के आयोजन विद्यालय में समय-समय पर होने चाहिए और उन्होंने समस्त छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दी।