दन्यां
अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेले में सब को भायी दन्यां की बाल मिठाई।
आनन्द स्वीट्स दन्यां ने लगाया प्रगति मैदान में अपना स्टॉल।
व्यापार मेले का उद्घाटन करते हुए काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा।
दन्यां: 42 वें भारत अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेले में दन्यां की बाल मिठाई को काफी लोगों ने पसंद किया। मेले में लगे आनंद स्वीट्स दन्यां के स्टॉल से काफी लोगों ने बाल मिठाई की खरीददारी की।
दन्यां के बाल मिठाई निर्माता हरीश दरम्वाल ने बताया कि पूर्व की भांति इस बार भी उन्होंने अल्मोड़ा की बाल मिठाई का स्टॉल प्रगति मैदान दिल्ली में लगाया है। पहाड़ी खोए से बनी बाल मिठाई, सिंगौड़ी और चॉकलेट को लोग यहां बड़े चाव से खरीद रहे हैं।
दरम्वाल ने बताया कि स्टाल का उद्घाटन उत्तराखंड के काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया। उन्होंने बताया कि उद्घाटन के अवसर पर ही काफी मिठाई बिक गई। दरम्वाल पिछले कई सालों से अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेले में अल्मोड़ा की बाल मिठाई का स्टॉल लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुद्ध पहाड़ी खोए से बनी बाल मिठाई, सिंगौड़ी और चॉलेट की बहुत मांग हो रही है। दरम्वाल ने बताया कि उत्तराखंड के काबीना मंत्री बहुगुणा ने उत्तराखंड के सभी स्टॉल संचालकों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की और स्टॉल पर ही ताजी बाल मिठाई चाव से खाई।