Connect with us

“अतिथि सत्कारम” वेब सीरीज हंगामा गोल्ड चैनल पर रिलीज़

फिल्म

“अतिथि सत्कारम” वेब सीरीज हंगामा गोल्ड चैनल पर रिलीज़

दिल्ली-अतिथि सत्कारम सिद्धि साइन उत्तराखंड प्रोडक्शन के बैनर तले उत्तराखंडी परिवेश पर बनी पहली हिंदी वेब सीरीज के पहले सीजन के आठ एपिसोड हंगामा गोल्ड चैनल पर रिलीज़ हो गए हैं , पिछले साल दिसम्बर में पायलट प्रोजेक्ट के साथ जुलाई 2024 में सत्या विहार हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में फिल्माये गई खूबसूरत अतिथि सत्कारम वेब सीरीज के लेखक व् निर्देशक जगदीश तिवारी जी ने बताया कि उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े छोटे छोटे शहरों (हल्द्वानी , कोटद्वार , रामनगर , देहरादून ), जो कि बड़े शहरों (दिल्ली , राजस्थान यू पी) को जोड़ते हैं , में बसे एक परिवार की कहानी हैं जिसमें उत्तराखंड की संस्कृति जो कि वर्तमान में इन शहरों में , त्यौहार , वेशभूषा , पारिवारिक उत्सव आदि दिखाती हैं इस वेब सीरीज के माध्यम से आम जनमानस को पहाड़ का उनके प्रति प्यार याद दिलाने की कोशिश कर रही है! यही नहीं एकांकी परिवारों में बिलुप्त होते जा रही रिश्तों की मर्यादा की ओर भी ध्यान आकर्षित करने की भूमिका यह वेब सीरीज अपने में समाये हुए है ,भू कानून के आवश्यकता पर जोर देती अतिथि सत्कारम वेब सीरीज पहाड़ियों को एक बार पुनः अपनी बंजर जमीन और जर्जर हुए पुस्तैनी घरों की ओर लौटने का आवाहन करती दिखाए दे रही है , विभिन्न सरकारी योजनाओं क़े सकारात्मक नतीजों पर प्रकाश डालती यह वेब सीरीज जहाँ वर्तमान में चल रही योजनाओं को सही दिशा व् दिशा देने की ओर संकेत दे रही है वही दूसरी ओर आम जनमानस की जिम्मेदारियों से दूर भागने और इनके प्रति उदासीनता की चिंता भी व्यक्त कर रही है


अतिथि सत्कारम सिद्धि साइन उत्तराखंड प्रोडक्शन की निर्मात्री पूजा सिंह , ने बताया इस वेब सीरीज का मुख्य उद्देश्य पहाड़ कि संस्कृति संस्कार और उन पर पड़ रहे आज क़े शहरीकरण के प्रभाव को दिखाने क़े साथ साथ, पहाड़ क़े कलाकारों को हिंदी सिनेमा से जोड़ने का प्रयास है। मुंबई , दिल्ली क़े अलावा ज्यादातर कलाकार हल्द्वानी , अल्मोड़ा , कोटद्वार आदि पहाड़ी क्षेत्रों से इस वेब सीरीज में अभिनय करते नजर आएंगे, गीत संगीत में गोविन्द दिगारी व् ख़ुशी जोशी क़े भजन व् होली गीत और इसका टाइटल गीत दीवान कनवाल और मधु बेरिया शा की मधुर आवाज में सुनने को मिलेंगा।
वेब सीरीज के DOP ध्रुव त्यागी ने बताया की अत्याधुनिक डिजिटल कैमरों, ट्रैक ट्राली , ड्रोन , लाइट्स से यह वेब सीरीज खास तरीके से बनी उत्तराखंड परिवेश पर पहली वेब सीरीज है
इस सीरीज में अभिनय में उत्तराखंड, दिल्ली व् मुंबई क़े कलाकार कल्याणी गंगोला , आदित्य नाहर, अनिल घिल्डयाल ,सुशीला रावत , पदमेंद्र रावत , देवकी शर्मा , कुसुम चौहान , राजा हर्षवर्धन, बिंद्रा , किस्मत , विमल उनियाल ,देवेंद्र सोनू , राजेश आर्या , जगदीश तिवारी , ध्रुव त्यागी, पूजा सिंह , राजेश आर्या, खुशाल सिंह बिष्ट ,गणेश भट्ट , किरण लखेड़ा जीवन दानु , लच्छू पहाड़ी , गोविन्द दिगारी , ख़ुशी जोशी , हरीश सिंह राणा , जोगा बिष्ट , भानु पहाड़ी , प्रतिभा पंत, राम कुमार बशिष्ठ, गिरीश भट्ट ,भूपाल सिंह , अर्चना , मिली, साहिल जोशी , जगदीश पांडेय हरीश भारती आदि अपनी खास भूमिका में दिखाई देंगे , बाल कलाकार में तृष्का ने अपनी बाललीलाओं क़े माध्यम से आज क़े माता -पिता को सन्देश देने की कोशिश की है।
टेक्निकल टीम में असिस्टेंट डायरेक्टर पूजा शर्मा , प्रोडक्शन कंट्रोलर देवकी शर्मा , आर्ट डायरेक्टर राम कुमार बशिष्ठ, सहयोगी अनिल घिल्डियाल , भुवन जोशी , लोकेशन शर्मीला जी , दानी भाई जी और समस्त कॉलोनी वासी सत्या विहार हल्द्वानी की भूमिका भी इस वेब सीरीज के माध्यम से दिखाई दे रहे है
अतिथि सत्कारम की निर्मात्री पूजा सिंह व् लेखक -निर्देशक जगदीश तिवारी

ने जल्दी ही वेब सीरीज की जीओ ऐप , एम एक्स प्लेयर , amozon मिनी टीवी, हॉट स्टार , डिजनी , यूट्यूब आदि ओ टी टी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ की संभावना भी बताई है इस वेब सीरीज की खास बात यह भी है की आज के समय में आप अपने पुरे परिवार के साथ इसे देख सकते हैं।

Ad Ad

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

More in फिल्म

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page