उत्तराखण्ड
डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट के बाद, दुष्कर्म का प्रयास,,,,,
हल्द्वानी। रोजमर्रा के समान की डिलीवरी करने वाले कर्मचारी के साथ कुछ युवकों द्वारा मारपीट कर दुष्कर्म का प्रयास किया गया। कर्मी ने किसी तरहां वहां से भाग कर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र के भगवानपुर में किराना के समान की डिलीवरी करने वाले ई-कॉमर्स कंपनी के कर्मचारी ने अपनी ही कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों पर मार पीट और दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
मुखानी थाना क्षेत्र निवासी युवक ने बताया कि 12 जुलाई को अपना काम खत्म कर वह घर जा रहा था। रास्ते में उसकी ही कंपनी के अधिकारियों और अन्य युवकों ने उसे घेर कर पीटा और उसका फोन भी तोड़ दिया, इतना ही नहीं उन्होंने युवक के साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया। किसी तरहां उसने वहां से भागकर अपनी जान बचाई और लिफ्ट मांग कर अपने घर पहुंचा।
मुखानी पुलिस के अनुसार मामले की जानकारी मिली है।जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।











