उत्तराखण्ड
शतरंज पर प्रतिबंध,,,,
तालिबान ने धार्मिक कारणों से अफगानिस्तान में शतरंज पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस तरह के अजीबोगरीब वजह का हवाला देकर तालिबान ने मनोरंजन और खेल के विभिन्न रूपों का विरोध जारी रखा है. अफगानिस्तान के खामा प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह निर्णय ‘धार्मिक विचारों’ और तालिबान के सदाचार संवर्धन और वाइस की रोकथाम मंत्रालय द्वारा घोषित प्रतिबंधों के कारण लिया गया ।











