उत्तराखण्ड
विधायकों के प्रवेश पर रोक,,,,,,
नई दिल्ली। विधानसभा सत्र से तीन बैठकों के लिए निलंबित किए गए आप के 21 विधायकों पर विधानसभा परिसर में भी प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है। विधायकों को बृहस्पतिवार को विधानसभा परिसर में प्रवेश नहीं दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के आदेश पर पुलिस ने प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिंग कर दी है। वहीं, आप ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे संविधानिक अधिकारों का उल्लंघन बताया। इसके विरोध में पूरे दिन विधानसभा के बाहर आप विधायकों ने धरना-प्रदर्शन किया। एक विधायक अमानतुल्लाह खान ही विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा ले सके।









