उत्तराखण्ड
दो पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक,,,,,
पर्यटन स्थल सरोवर नगरी नैनीताल इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. ईद वीकेंड और मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते देशभर से पर्यटक नैनीताल का रुख कर रहे हैं. पर्यटकों की भारी आमद के कारण शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है ।
माल रोड पर स्थित दुकानों में भी अच्छी खासी रौनक देखने को मिल रही है. कारोबारियों का कहना है कि इस साल ईद वीकेंड ने उन्हें जबरदस्त मुनाफा दिलाया है. नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इसे नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने दो पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है ।











