उत्तराखण्ड
छोटे कद में बढ़ी जीत: पहाड़ी कलाकार “लच्छू” बने बीडीसी मेंबर,,,,,,
सिर्फ तीन फीट कद के लच्छू पहाड़ी प्रदेश के सबसे छोटे कद के प्रत्याशी बनकर चर्चा में हैं। कुमाउंनी फिल्मों में हास्य कलाकार रहे लच्छू ने अब राजनीति में भी पहचान बनाई है। प्रचार के दौरान उन्होंने लोकशैली में संवाद कर जनता से सीधा जुड़ाव बनाया।
लच्छू ने कहा, “कद छोटा है, लेकिन हौसले बड़े हैं। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।”











