उत्तराखण्ड
नामांकन दाखिल करने से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की पूजा, बोले- मिलेगा जनता का आशीर्वाद
Champawat: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन कराने जाने से पहले नगरा तराई गांव स्थित अपने कुल देवता के मंदिर में गए. जहां उन्होंने कुल देवता का आशीर्वाद लिया. वहीं नामांकन के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी ने टीका लगाकर दही खिलाया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह चंपावत से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. चंपावत देवों की भूमि है. उन्हें विश्वास है कि चंपावत की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देगी. चुनाव जीतने के बाद उनका प्रयास रहेगा कि वह चंपावत को आदर्श विधानसभा बनाएं.
31 मई को होगा चुनाव
चंपावत सीट पर उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने भी तैयारी तेज कर दी है. चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी कर दी गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया की उपचुनाव के लिए 11 मई तक नामांकन किए जायेंगे. वहीं 17 मई तक नाम वापसी हो सकती है. इसके अलावा 31 मई को मतदान और 3 जून को मतगणना होगी. जिसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए है. उन्होंने बताया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का चयन कर लिया गया है.