खेल
भारत और इंग्लैंड मैच से पहले एडवाइजरी जारी, कंहा कंहा होगी वाहनों की पाबंदी जानिए।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज होने वाले भारत और इंग्लैंड के वर्ल्ड कप मैच के लिए लखनऊ पुलिस प्रशासन एक्शन में है पुलिस ने अपनी ट्रैफिक व्यवस्था से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आज यानी 29 अक्टूबर को भारत इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का मैच होगा इस दौरान मैच देखने के लिए यहां बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगेगा तथा पूरा स्टेडियम क्रिकेट प्रेमियों से भरा रहेगा तकरीबन 50000 की क्षमता वाले स्टेडियम के सारे टिकट बिक चुके हैं।
लखनऊ में आज का यह मैच बेहद ही खास व रोमांचकारी होने वाला है,इस मैच में सिर्फ लखनऊ और उत्तर प्रदेश से नहीं बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों के साथ-साथ विदेश से भी तमाम लोग भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले को देखने के लिए आने वाले हैं, इस मैच में काफी नामचीन आने वाले है जिसमें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सचिन तेंदुलकर, सुंदर पिचाई, जय शाह समेत तमाम और कई सेलेब्रिटी मौजूद रहेंगे।
जिसको देखते हुए
लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने लोगों के आने जाने और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर के सारी तैयारी पूरी कर ली है, आज के मैच को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग चार हजार पुलिसकर्मी तैनात किये गए है। जिसमे 8 एसपी, 14 एडिशनल एसपी , 35 एसीपी ,143 इंस्पेक्टर , 516 एसआईबी , 21 महिला एसआई, 1776 हेडकोंस्टेबल व कॉन्स्टेबल, 377 महिला कॉन्स्टेबल और 9 कंपनी पीएसी लगाई गई है.
वहीं ध्यान देने वाली बात यह है कि मैच को देखते हुए यहां आसपास के इलाकों में बड़े वाहनों, कमर्शियल वाहनों को शहीद पथ पर प्रतिबंधित किया गया है. इसके साथ ही शहीद पथ के उतरने व चढ़ने वाली जगहों पर ड्यूटी लगाई गई, लोगों को यहां से उतरने की उम्मीद नहीं होगी,लोगों की सहूलियत के लिए मैच के दौरान 50 सिटी बसें चलेगी जो शहीद पथ, सुशांत गोल्फ सिटी होते हुए हुसड़ीया जाएंगी।
लखनऊ पुलिस ने पुलिस हेडक्वाटर से G 20 रोड को एकल दिशा रोड बनाया गया है इसके साथ ही ई रिक्शा शहीद पथ व सर्विस लेन पर मैच के दिन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, वहीं ओला उबर भी शहीद पथ पर सवारी बैठा उतार नही सकेंगे।