उत्तराखण्ड
ग्रामीण क्षेत्र के युवा जानकारी के अभाव में नही उठा पा रहे योजनाओं का लाभ- चन्याल
*शिव पार्वती बेंक्वेट हाल में हुई प्रशिक्षण संस्थान हवालबाग की गोष्ठी*
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवालबाग द्वारा शिव पार्वती बेंकेट हाल में आयोजित गोष्ठी में बेरोजगार युवाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उसका लाभ उठाने को कहा गया। कहा गया कि जानकारी न होने से ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवा सरकारी योजनाओं का लाभ नही ले पा रहे हैं।
इस मौके पर संस्थान के निदेशक मोहित चन्याल ने कहा कि पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में सालभर में 440 रूपए जमा करने पर हर तरह के लाभ सहित 2 लाख का बीमा होता है इसी तरह सुरक्षा बीमा योजना में 20 रूपए की किश्त पर भी 2 लाख के बीमे पर सिर्फ दुघर्टना होने की स्थिति में ही लाभ मिलता है। उन्होंने संस्थान द्वारा 18 से 45 आयुवर्ग के युवाओं के लिए चलाए जा रहे करीब पांच दर्जन रोजगारपरक प्रशिक्षण, ऋण की सुविधा, इसमें आने वाली दिक्कतों व उनके निवारण के उपाय बताए। कहा कि जरूरत मंद व आर्थिक रूप से कमजोर हर वर्ग के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं परंतु जानकारी के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र के बेराजगार युवा उनका लाभ नही ले पा रहे हैं। उन्होंने बैंकों में ऋण लेने के दौरान आने वाली दिक्कतों को दूर करने में सहयोग करने की बात कही। कहा पात्र व्यक्ति को जल्द से जल्द ऋण उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। प्रशिक्षण में निदेशक चन्याल के अलावा संस्थान के फेकल्टी राजेंद्र सिंह, बीडीसी सदस्य कैलाश गैराला, प्रधान गिरीश चंद्र, महिला ग्रामोद्योग समिति की अध्यक्ष अनीता गिरी गोस्वामी, भोपाल सिंह, गोकुलानंद नैनवाल, राधा जोशी, गगन कैड़ा, दीपक बिष्ट,योगेश जोशी, प्रदीव रिखाड़ी, राजीव कांडपाल, चंद्रशेखर जोशी, कैलाश गिरी, भोलादत्त जोशी आदि मौजूद थे।
*सबकुछ है निःशुल्क*
एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवालबाग में चयनित अभ्यर्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण….
मुफ्त भोजन…..
आवासीय सुुविधा….
बीपीएल श्रेणी को प्राथमिकता…
सभी प्रशिक्षणार्थियों का व्यक्तिगत ध्यान…
प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र आदि।